Pages

Wednesday, 30 January 2008

Performance Guide0809

प्राक्‍कथन
कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना
        प्रदेश में उद्योगों के बाहुल्‍यता वाले 36 जनवदों में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अन्‍तर्गत बीमांकित श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्‍यों को चिकित्‍सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए प्रदेश में वर्तमान में 15 आधुनिक चिकित्सालय क्रियाशील हैं, जिनमें 1640 शैययाएं हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 102 एलोपैथिक, 11 आयुर्वेदिक एवं 11 होम्योपैथिक औषधालय स्थापित हैं, जिनके माध्यम से श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना में सम्पूर्ण व्यय बजट के माध्यम से प्रदेश सरकार वहन करती है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम निर्धारित मानक तक हुए व्यय के 7/8 भाग अथवा रूपया 1000/- प्रति बीमांक प्रतिवर्ष की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार को करता है।
कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना, श्रम चिकित्‍सा सेवाएं का संक्षिप्‍त परिचय 
भूमिका
        कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना अधिनियम 1948 के अधीन सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम का उत्‍तर प्रदेश में 24 फरवरी, 1952 को तत्‍कालीन प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के कर-कमलों द्वारा कानपुर में शुभारम्‍भ हुआ था। यह योजना विद्युत से चलन वाले प्रतिष्‍ठानों में कम से कम 10 कर्मचारी कार्य करने वाले कारखानों में लागू हुई। यह योजना मुख्‍यत: कामगारों व उनके सेवा योजकों के अंशदान पर निर्भर है। इस योजना से आच्‍छादित श्रमिकों के वेतन से 1.75 प्रतिशत प्रतिमाह की दर से तथा सेवा योजक से आच्‍छादित श्रमिकों के वेतन का 4.75 प्रतिशत कर्मचारी राज्‍य बीमा अंशदान कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम भारत सरकार के खाते में जमा होता है। 
मूलभूत उद्देश्‍य व लाभ 
        योजना का मूल उद्देश्‍य औद्योगिक प्रतिष्‍ठानों में लगे हुए कर्मचारियों को कर्मचारी राज्‍य बीमा अधिनियम के अन्‍तर्गत आच्‍छादित कामगारों एवं उनके परिवार के सदस्‍यों को योजना को हितलाभ प्रदान करना है। 
        योजना के हितलाभ निम्‍नलिखित हैं:- 
1. चिकित्‍सा हितलाभ 
        बीमांकित व्‍यक्तियों एवं उनके परिवार के सदस्‍यों की चिकित्‍सा सम्‍बन्‍धी सभी सुविधायें प्रदान की जाती हैं। 
2. बीमारी हितलाभ 
        नकद हितलाभ दिया जाता है। 
3. प्रसूति हितलाभ 
        पूर्ण चिकित्‍सीय सुविधा तथा चिकित्‍सा प्रमाण पत्र दिये जाते हैं। 
4. अपंगता हितलाभ 
        कृतिम अंगों की पूर्ति नि:शुल्‍क की जाती है तथा कम्‍पन्‍शेषन दिया जाता है। 
5. आश्रित हितलाभ 
        आजीवन पेंशन दी जाती है। 
6. अंतिम संस्‍कार हितलाभ
        दाह संस्‍कार हेतु आर्थिक सहायता दी जाती है। 
       चिकित्‍सा हितलाभ की सुविधा प्रदेश सरकार के माध्‍यम से उपलब्‍ध करायी जाती है तथा अन्‍य उल्लिखित हितलाभ कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम द्वारा अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्‍यम से उपलब्‍ध करायी जाती है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 546079 बीमांकित व्‍यकितयों एवं उनके परिवार के सदस्‍यों को चिकित्‍सा उपलब्‍ध कराई जा रही है। चिकित्‍सा सुविधा में सुधार एवं विस्‍तार के उद्देश्‍य से जून 1985 में प्रदेश सरकार द्वारा श्रम विभाग के अधीन एक पृथक निदेशालय की कानपुर में स्‍थापना की गई। तब से चिकित्‍सा सुविधा इसी विभाग द्वारा प्रदान की जा रही है। जून 1985 से पूर्व चिकित्‍सा सुविधा चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग, उत्‍तर प्रदेश द्वारा प्रदान की जाती थी। 
        प्रदेश के 36 जनपदों में 16 चिकित्‍सालय एवं 102 औषधालय क्रियाशील हैं। नोएडा स्थित एक चिकित्‍सालय को कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम, नई दिल्‍ली द्वारा माडल चिकित्‍सालय के रूप में संचालित किया जाता है। शेष 15 चिकित्‍सालय जिनमें 1640 शैय्याएं हैं एवं चिकित्‍सा सुविधा प्राप्‍त है। इसके अतिरिक्‍त प्रदेश में 11 आयुर्वेदिक एवं 11 होम्‍योपैथिक औषधालय भी स्‍वीकृत व संचालित हैं। 
        बीमांकित रोगियों एवं परिवार के रोगी सदस्‍यों को औषधालय से चिकित्‍सालय एवं चिकित्‍सालय से महाचिकित्‍सालय तक पहुँचाने हेतु 20 एम्‍बुलेन्‍स स्‍वीकृत हैं। 
चिकित्‍सा उपचार सुविधायें
        प्रदेश के चिकित्‍सालयों एवं औषधालयों द्वारा निम्‍नलिखित उपचार की सुविधायें प्रदान की जा रही हैं।
1. चल औषधालय
2. निवास स्‍थान पर उपचार की सुविधा 
3. विशिष्‍ट चिकित्‍सा परामर्श 
4. एक्‍सरें एवं पैथालाजी परामर्श 
5. घातक रोगी के प्रति प्रतिरक्षा 
6. अन्‍त: रोगी सुविधायें 
7. औषधियॉं, मरहम - पट्टी एवं कृतिम अंगों की आपूर्ति 
8. प्रसव से पूर्व, प्रसव पश्‍चात सेवायें 
9. चिकित्‍सालय प्रमाणीकरण 
10. अतिविशिष्‍ट 
संगठन 
        24 फरवरी, 1952 की यह योजना प्रान्‍तीय चिकित्‍सा सेवायें, उत्‍तर प्रदेश के अन्‍तर्गत चालू की गयी थी। शासनादेश संख्‍या:939/36-7-98-5(50)/83, दिनांक 10 जून, 1985 द्वारा यह योजना प्रान्‍तीय चिकित्‍सा सेवा से पृथक कर श्रम मंत्रालय के अधीन की गयी तथा स्‍वतन्‍त्र निदेशालय का गठन किया गया। योजना के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए निदेशालय स्‍तर पर स्‍वीकृत अधिकारियों का विवरण संगठन चार्ट में दिया गया है। निदेशालय के अतिरिक्‍त पूरे प्रदेश को प्रशासनिक दृष्टि से निम्‍नलिखित आठ क्षेत्रों में विभक्‍त किया गया:- 
1. कानपुर 
2. लखनऊ 
3. इलाहाबाद 
4. आगरा 
5. बरेली 
6. सहारनपुर 
7. गाजियाबाद 
8. वाराणसी 
        प्रत्‍येक क्षेत्र का प्रभारी मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को बनाया गया है, जो अपने क्षेत्र के औषधालयों एवं चिकित्‍सालयों का समय-समय निरीक्षण/मार्गदर्शन करता है। 
योजना का वित्‍त पोषण 
        इस योजना का सम्‍पूर्ण व्‍यय बजट के माध्‍यम से प्रदेश सरकार वहन करती है। कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम निर्धारित मानक तक हुए व्‍यय को 7/8 भाग अथवा रूपया 1000/- तक प्रति बीमांकित की प्रतिपूर्ति करता है। 
        वर्तमान स्थिति के अनुसार कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम, नई दिल्‍ली द्वारा विभिन्‍न मदों में व्‍यय की अधिकतम सीमा निम्‍न प्रकार प्रस्‍तावित है:- 
1. प्रशासनिक व्‍यय रूपया 600.00 प्रति बीमांकित 
2. गैर प्रशासनिक व्‍यय रूपया 400.00 प्रति बीमांकित 
ई-गवर्नेंस/कमप्‍यूटरीकरण (कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना) 
        कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना निदेशालय स्‍तर पर योजना के लक्ष्‍यों की पूर्ति हेतु विभागीय समीक्षा सम्‍बन्‍धी प्रपत्रों को कमप्‍यूटरीकृत किया जा चुका है। तथा संगठन के अधिकारियों/कर्मचारियों के वेतन, भत्‍तों तथा पेंशन और अधिष्‍ठान सम्‍बन्‍धी विवरण कार्मिक विभाग उत्‍तर प्रदेश शासन का साफ्टवेयर विकसित किया जा चुका है। चिकित्‍सालयों/औषधालयों स्‍तर पर उपचार किये गये बीमांकितों जिसमें अन्‍तरंग रोगियों/वाह्य रोगियों से सम्‍बन्धित सूचना एवं औषधियों की उपलब्‍धता से सम्‍बन्धित सूचना की समीक्षा कमप्‍यूटर पर स्‍थापित डाटा बेस के माध्‍यम से नियमित रूप से की जा रही है। विभागीय कार्यवाही/निरीक्षण यथा लक्ष्‍यों एवं उद्देश्‍यों, कार्यरत कार्मिकों की संख्‍या/विवरण वार्षिक बजट एवं प्रासंगिक शासनादेशों का डाटाबेस विकसित किये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। 
        शासन द्वारा घोषित सूचना प्रौद्योगिकी नीति-1999 के अनुपालन में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्‍ट्रानिक्‍स विभाग द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थानों से चरणबद्ध प्रशिक्षण दिया गया है। 
कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना के द्वारा विगत वर्षों में किए गये कार्यों का संक्षिप्‍त विवरण नीचे दिया गया है। 
2005-2006 
1. कर्मचारी राज्‍य बीमा चिकित्‍सालय, लखनऊ में संचालित आयुर्वेदिक यूनिट में योगा व पंचकर्मा क्षार सूत्र क्‍लीनिक केन्‍द्र की स्‍थापना की गयी। 
2. कानपुर के पॉंचों चिकित्‍सालयों के बायो मेडिकल वेस्‍ट के निस्‍तारण हेतु बायोवेस्‍ट ट्रीटमेण्‍ट प्‍लाण्‍ट से अनुबन्‍ध किया गया। 
3. योजना के 13 क0 रा0 बी0 चिकित्‍सालयों में एक-एक कमप्‍यूटर (हार्डवेयर/ साफ्टवेयर) क्रय कर स्‍थापित किये गये। 
4. जनपद ज्‍योतिबाफूलेनगर के गजरौला क्षेत्र में एक नया औषधालय स्‍थापित किया गया। 
5. इस वित्‍तीय वर्ष में आठ पुराने निष्‍प्रयोज्‍य घोषित एम्‍बुलेन्‍स वाहन के स्‍थान पर 03 नये एम्‍बुलेन्‍स क्रय किए गये। 
6. स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों में 497 हेपेटाईटिस-बी के टीके लगाए गए तथा 12775 पोलियों वैक्‍सीन गए। 
7. 1053 स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें 44613 बीमांकितों व उनके परिवार के सदस्‍यों को स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण तथा टीका-करण जैसी सुविधाओं का लाभ प्रदान किया गया। 
8. प्रदेश के 102 एलोपैथिक औषधालयों, 11 आयुर्वेदिक एवं 11 होम्‍योपैथिक औषधालयों में अप्रैल-2005 से मार्च-2006 तक कुल 927251 मरीजों का उपचार किया गया तथा प्रदेश के 14 चिकित्‍सालयों में वाह्य विभाग में 418890 मरीजों का उपचार किया गया। 
9. विभाग की अपनी स्‍वयं की वेबसाईट तैयार की जा रही है। 
10. ब्राण्‍डेड नेम की औषधियों के स्‍थान पर नई औषधि क्रय नीति (जेनरिक नेम) लागू की गयी है। 
11. समूह-घ के 95 पदों पर नियुक्ति की गयी। 
2006-2007
1. जनपद ज्योतिबाफूलेनगर के गजरौला क्षेत्र में एक औषधालय संचालित किया गया।
2. सूचना प्रौद्योगिक नीति 1999 के अन्तर्गत क0 रा0 बी0 योजना के चिकित्सालयों/औषधालयों में कार्यरत कर्मियों को कम्प्यूटर में प्रशिक्षित किये जाने की कार्यवाही गयी।
3. भारत सरकार के सूचना अधिकार अधिनियम-2005 कानून के तहत जन साधारण को सूचना की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विभाग में जन सूचना अधिकारी एवं सहायक जन सूचना अधिकारी नामित किए गए।
4. सी0एम0आई0 कार्यक्रमों के अन्तर्गत आकूपेशनल हैल्थ, फिजियोथिरेपी, क्षय रोगों के विषय पर सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।
5. क0 रा0 बी0 चिकित्सालय, साहिबाबाद को वापिस लेकर साहिबाबाद चिकित्सालय के स्थान पर क0 रा0 बी0 चिकित्सालय, नोएडा को माडल चिकित्सालय के रूप में चलाये जाने हेतु क0 रा0 बी0 निगम, नई दिल्ली से सहमति हुयी। जिससे राज्य सरकार को प्रतिवर्ष लगभग 05 करोड़ रूपये की बचत होगी।
6. समूह-ग के 93 पदों पर नियुक्ति किये जाने की कार्यवाही पूर्ण की गयी।
7. प्रदेश के 102 एलोपैथिक औषधालयों, 11 आयुर्वेदिक एवं 11 होम्योपैथिक औषधालयों में कुल 949659 मरीजों का उपचार किया गया तथा प्रदेश के 14 चिकित्सालयों में बाह्य विभाग में 267832 मरीजों का उपचार किया गया।
2007-2008
1. शासन द्वारा आरक्षित वर्ग के बैकलाग को पूर्ण करने के जारी निर्देशों केे क्रम में समूह ख के 33 चिकित्साधिकारियों की नियुक्ति का अधियाचन लोक सेवा आयोग को संदर्भित किया गया। समूह ग 45 पदों को सीधी भर्ती तथा 12 पदों पर प्रोन्नति की कार्यवाही पूर्ण की गयी, इसी प्रकार समूह घ के अर्न्तगत स्वच्छकार के 44 पदों को सीधी भर्ती द्वारा भरने की कार्यवाही पूर्ण की गयी। 
2. प्रदेश के 102 एलोपैथिक औषधालयों में वर्ष 2007-08 के अर्न्तगत माह दिसम्‍बर-2007 तक 675179 तथा 15 चिकित्सालयों में 228074 मरीजों का उपचार किया गया। 
3. लोक सेवा आयोग से चयनित 85 चिकित्‍साधिकारियों की नियुक्ति शासन द्वारा की गयी। जबकि विशेषज्ञों की कमी को दूर करने के लिए 65 विशेषज्ञ एवं 50 गैर विशेषज्ञ चिकित्‍सा अधिकारियों की संविदा पर नियुक्ति का प्रस्‍ताव है। 
4. राष्‍ट्रीय बाल श्रम उन्‍मूलन परयिोजना (इण्‍डस) के अन्‍तर्गत उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न बाल श्रम विद्यालयों में कर्मचारी राज्‍य बीमा चिकित्‍सालयों/औषधालयों के चिकित्‍सकों के सहयोग से 82 स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित किये गये जिसमें 5111 बाल श्रमिकों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया। 
5. स्‍वास्‍थ्‍य जागरूकता, परिवार कल्‍याण एवं मातृशिशु कल्‍याण एवं एड्स जागरूकता सम्‍बन्‍धी विषयों पर माह दिसम्‍बर-2007 तक 1932 शिविरों का आयोजन विभिन्‍न चिकित्‍सालयों/औषधालयों में किया गया जिसमें अब तक 23119 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। 
6. क0रा0बी0चिकित्‍सालय, पाण्‍डुनगर, कानपुर के नाक, कान, गला विभाग एवं नेत्र विभाग हेतकु अतिविशिष्‍ट उपकरणों की स्‍थापना का प्रस्‍ताव है। 
7. जे0पी0नगर के गजरौला केन्‍द्र पर 3248 कामगारों को चिकित्‍सा सुविधा देने हेतु स्‍थापित किये गये नये अचल औषधालय के संचालन के लिए आयोजनागत पक्ष में रूपया 13.25 लाख का प्राविधान कराया गया। 
8. कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना के अन्‍तर्गत चिकित्‍सालयों/औषधालयों के पुनर्गठन की कार्यवाही प्रस्‍तावित है। 27 नये क्षेत्रों के लगभग 42000 बीमांकितों को चिकित्‍सा व्‍यवसायी प्रणाली से चिकित्‍सा सुविधा दिये जाने का प्रस्‍ताव है। 
9. प्रदेश के चिकित्‍सालयों/औषधालयों को कमप्‍यूटरीकृत करने के उद्देश्‍य से 45 कमप्‍यूटर उपलब्‍ध कराने का प्रस्‍ताव क0रा0बी0निगम, नयी दिल्‍ली को भेजा गया है। 
10. योजना में चिकित्‍साधिकारियों/स्‍टाफ नर्सेज/समूह ग के लिपिकीय कर्मियों को उनके सम्‍बन्धित विषयों पर प्रशिक्षण दिलाया गया। 
2008-2009
1. कर्मचारी राज्‍य बीमा चिकित्‍सालय, पाण्‍डुनगर, कानपुर/साहिबाबाद/आगरा एवं लखनऊ की पैथालाजी में अत्‍याधुनिक उपकरणों की स्‍थापना किया जाना प्रस्‍तावित है। 
2. प्रदेश के 27 नये क्षेत्रों में आई0एम0पी0 प्रणाली लागू कर आच्‍छादित बीमांकितों व उनके परिवार के सदस्‍यों को चिकित्‍सा सुविधा प्रदान किया जाना प्रस्‍तावित है। 
3. प्रदेश के विभिन्‍न क्षेत्रों में स्‍थापित 32 औषधालयों में कमप्‍यूटर की स्‍थापना किया जाना प्रस्‍तावित है। 
4. जनपद ज्‍योतिबाफूलेनगर के गजरौला क्षेत्र में स्‍थापित नये औषधालय में निरन्‍तर चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराया जाना प्रस्‍तावित है। 
5. चिकित्‍सा अधिकारियों के रिक्‍त पदों को भरा जाना प्रस्‍तावित है। 
विभागीय लेखों के सम्‍बन्‍ध में स्‍थापित किए लेखा परीक्षण 
        विगत वर्ष कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना के अधीन संचालित 15 चिकित्‍सालयों, 08 क्षेत्रीय कार्यालयों व उनसे सम्‍बद्ध समस्‍त औषधालयों एवं निदेशालय को सम्मिलित करते हुए कुल 23 सम्‍प्रेक्षा प्रतिवेदन निर्गत किए गए, जिसमें कुल 78 आपत्तियॉं उद्घटित हुयी, जिनमें से अधिकतम आपत्तियों का निस्‍तारण विभागीय उप समिति/समिति के द्वारा किया जा चुका है। 

तालिका - क

कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना, श्रम चिकित्‍सा सेवाएं, उत्‍तर प्रदेश के कार्य-कलापों तथा कार्यक्रमों का विवरण
अनुदान संख्‍या-76                                                                                                                                            (धनराशि लाख रूपये में)

क्रम

कार्यक्रम

वास्‍तविक व्‍यय 2006-2007

आय-व्‍ययक अनुमान 2007.2008

पुनरीक्षित अनुमान 2007-2008

आय-व्‍ययक अनुमान 2008-2009

आयोज नागत

आयोज नेत्‍तर

योग

आयोज नागत

आयोज नेत्‍तर

योग

आयोज नागत

आयोज नेत्‍तर

योग

आयोज नागत

आयोज नेत्‍तर

योग

1

03-निर्देशन एवं प्रशासन

0.00

151.91

151.91

0.00

137.46

137.46

0.00

135.85

135.85

0.00

151.00

151.00

2

04-क्षेत्रीय कार्यालय

0.00

42.99

42.99

0.00

63.58

63.58

0.00

47.41

47.41

0.00

52.69

52.69

3

05-चिकित्‍सालय

0.24

2390.69

2390.93

0.00

2668.87

2668.87

0.00

2556.87

2556.87

0.00

2837.52

2837.52

4

06-औषधालय

4.75

2126.94

2131.69

13.25

2376.06

2389.31

13.25

2193.98

2207.23

11.12

2571.42

2582.54

5

800-अन्‍य व्‍यय

03-क0रा0बी0न्‍यायालय

0.00

2.28

2.28

0.00

2.76

2.76

0.00

2.36

2.36

0.00

2.96

2.96

 

योग

4.99

4714.81

4719.80

13.25

5248.73

5261.98

13.25

4936.47

4949.72

11.12

5615.59

5626.71

6

101-आयुर्वेद

0.00

41.76

41.76

0.00

48.67

48.67

0.00

50.67

50.67

0.00

56.14

56.14

7

102-होम्‍योपैथ

0.00

45.86

45.86

0.00

51.20

51.20

0.00

53.70

53.70

0.00

58.92

58.92

 

योग

0.00

87.62

87.62

0.00

99.87

99.87

0.00

104.37

104.37

0.00

115.06

115.06

 

कुलयोग

4.99

4802.43

4807.42

13.25

5348.60

5361.85

13.25

5040.84

5054.09

11.12

5730.65

5741.77


तालिका – ख

कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना, श्रम चिकित्‍सा सेवाएं, उत्‍तर प्रदेश का उद्देश्‍यवार वर्गीकरण
अनुदान संख्‍या-76                                                                                                                                         (धनराशि लाख रूपये में)

क्रम

कार्यक्रम

वास्‍तविक व्‍यय 2006-2007

आय-व्‍ययक अनुमान 2007.2008

पुनरीक्षित अनुमान 2007-2008

आय-व्‍ययक अनुमान 2008-2009

आयोज नागत

आयोज नेत्‍तर

योग

आयोज नागत

आयोज नेत्‍तर

योग

आयोज नागत

आयोज नेत्‍तर

योग

आयोज नागत

आयोज नेत्‍तर

योग

1

01-वेतन

0.00

1851.31

1851.31

4.00

1965.25

1969.25

4.00

1772.42

1776.42

3.20

1964.20

1967.40

2

02-मजदूरी

0.00

0.40

0.40

0.00

0.60

0.60

0.00

0.60

0.60

0.00

0.50

0.50

3

03-मंहगाई भत्‍ता

0.00

838.33

838.33

2.52

1179.15

1181.67

2.52

1048.94

1051.46

2.50

1532.08

1534.58

4

04-यात्रा व्‍यय

0.07

9.75

9.82

0.10

7.65

7.75

0.10

7.65

7.75

0.10

7.50

7.60

5

05-स्‍थानान्‍तरण यात्रा व्‍यय

0.13

3.73

3.86

0.15

2.45

2.60

0.15

2.45

2.60

0.15

2.55

2.70

6

06-अन्‍य भत्‍ते

0.00

242.58

242.58

0.25

266.19

266.44

0.25

366.19

366.44

0.25

272.02

272.27

7

07-मानदेय

0.00

0.10

0.10

0.00

0.22

0.22

0.00

0.22

0.22

0.00

0.22

0.22

8

08-कार्यालय व्‍यय

0.04

25.41

25.45

0.10

21.19

21.29

0.10

21.19

21.29

0.10

21.21

21.31

9

09-विद्युत देय

0.03

216.81

216.84

0.20

264.01

264.21

0.20

264.01

264.21

0.20

264.01

264.21

10

10-जलकर/जलप्रभार

0.00

2.17

2.17

0.05

3.10

3.15

0.05

3.10

3.15

0.05

3.01

3.06

11

11-लेखन सामग्री एवं फार्मो की छपाई

0.09

10.95

11.04

0.10

10.64

10.74

0.10

10.64

10.74

0.10

10.98

11.08

12

12-कार्यालय फर्नीचर एवं उपकरण

0.49

2.98

3.47

0.10

3.12

3.22

0.10

3.12

3.22

0.10

3.22

3.32

13

13-टेलीफोन पर व्‍यय

0.00

4.45

4.45

0.10

5.95

6.05

0.10

5.95

6.05

0.00

5.95

5.95

14

14-कार्यालय प्रयोगार्थ स्‍टाफ कारों/मोटर गाडि़यों का क्रय

0.00

0.00

0.00

0.00

0.01

0.01

0.00

0.01

0.01

0.00

0.01

0.01

15

15-गाडि़यों का अनुरक्षण एवं पेट्रोल की खरीद

0.00

11.10

11.10

0.00

12.65

12.65

0.00

12.65

12.65

0.00

12.65

12.65

16

16-व्‍यवसायिक तथा विशेष सेवाओं के लिए भुगतान

0.00

1.40

1.40

0.00

1.55

1.55

0.00

1.55

1.55

0.00

1.55

1.55

17

17-किराया उपशुल्‍क एवं कर स्‍वामित्‍व

0.19

20.72

20.91

0.77

15.00

15.77

0.77

15.00

15.77

0.77

17.00

17.77

18

19-विज्ञापन, बिक्री और विख्‍यापन व्‍यय

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.00

0.90

0.90

19

26-मशीनें और सज्‍जा/ उपकरण एवं संयंत्र

0.20

3.50

3.70

0.05

4.00

4.05

0.05

4.00

4.05

0.05

4.00

4.05

20

29-अनुरक्षण

0.00

19.58

19.58

0.00

20.00

20.00

0.00

20.00

20.00

0.00

20.00

20.00

21

31-सामग्री एवं सम्‍पूर्ति

0.00

0.70

0.70

0.00

0.70

0.70

0.00

0.70

0.70

0.00

0.70

0.70

22

38-अन्‍तरिम सहायता

0.00

0.00

0.00

0.00

0.30

0.30

0.00

0.30

0.30

0.00

0.30

0.30

23

39-औषधि तथा रसायन

3.21

520.71

523.92

1.50

507.00

508.50

1.50

507.00

508.50

1.50

507.00

508.50

24

40-औषधालय संबंधी आवश्‍यक सज्‍जा

0.16

4.71

4.87

0.10

4.70

4.80

0.10

4.70

4.80

0.10

4.70

4.80

25

41-भोजन पर व्‍यय

0.00

30.12

30.12

0.00

45.00

45.00

0.00

45.00

45.00

0.00

60.00

60.00

26

42-अन्‍य व्‍यय

0.38

7.92

8.30

0.10

6.00

6.10

0.10

6.00

6.10

0.10

6.00

6.10

27

44-प्रशिक्षण हेतु यात्रा एवं अन्‍य प्रासंगिक व्‍यय

0.00

0.88

0.88

0.00

1.70

1.70

0.00

1.70

1.70

0.00

1.65

1.65

28

45-अवकाश यात्रा व्‍यय

0.00

1.55

1.55

0.00

4.60

4.60

0.00

4.60

4.60

0.00

5.10

5.10

29

46-कमप्‍यूटर हार्डवेयर/ साफ्टवेयर का क्रय

0.00

0.01

0.01

0.50

0.04

0.54

0.50

0.04

0.54

0.00

0.23

0.23

30

47-कमप्‍यूटर अनुरक्षण/ तत्‍संबंधी स्‍टेश्‍नरी का क्रय

0.00

0.59

0.59

0.05

0.85

0.90

0.05

0.85

0.90

0.05

0.95

1.00

31

49-चिकित्‍सा व्‍यय

0.00

23.80

23.80

0.20

10.00

10.20

0.20

10.00

10.20

0.20

16.00

16.20

32

50-मंहगाई वेतन

0.00

946.17

946.17

2.30

982.63

984.93

2.30

897.91

900.21

1.60

982.11

983.71

33

51-वर्दी व्‍यय

0.00

0.00

0.00

0.01

2.35

2.36

0.01

2.35

2.36

0.00

2.35

2.35

 

योग

4.99

4802.43

4807.42

13.25

5348.60

5361.85

13.25

5040.84

5054.09

11.12

5730.65

5741.77


तालिका - ग

वित्‍तीय संसाधनों का श्रोत
अनुदान संख्‍या-76                                                                                                                                          (धनराशि लाख रूपये में)

क्रम

मुख्‍य लेखाशीर्षक

वास्‍तविक व्‍यय 2006-2007

आय-व्‍ययक अनुमान 2007.2008

पुनरीक्षित अनुमान 2007-2008

आय-व्‍ययक अनुमान 2008-2009

आयोज नागत

आयोज नेत्‍तर

योग

आयोज नागत

आयोज नेत्‍तर

योग

आयोज नागत

आयोज नेत्‍तर

योग

आयोज नागत

आयोज नेत्‍तर

योग

1

76-मैदानी क्षेत्र

2210-चिकित्‍सा तथा लोक स्‍वास्‍थ्‍य

मतदेय

भारित

4.99

4802.43

4807.42

13.25

5348.60

5361.85

13.25

5040.84

5054.09

11.12

5730.65

5741.77

 

योग

4.99

4802.43

4807.42

13.25

5348.60

5361.85

13.25

5040.84

5054.09

11.12

5730.65

5741.77

 

2235-सामाजिक सुरक्षा तथा कल्‍याण

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

योग

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कुलयोग

4.99

4802.43

4807.42

13.25

5348.60

5361.85

13.25

5040.84

5054.09

11.12

5730.65

5741.77


विभागीय पदों का विवरण

श्रेणी

वर्ष

2005-2006

2006-2007

2007-2008

2008-2009

राजपत्रित

516

516

516

516

अराजपत्रित

2654

2654

2654

2654


श्रेणीवार पदों का विवरण

श्रेणी

वर्ष

2005-2006

2006-2007

2007-2008

2008-2009

100

100

100

100

416

416

416

416

1406

1406

1406

1406

1248

1248

1248

1248


मातृ एवं शिशु कल्‍याण

क्रमांक

वर्ष

पोलियो

डी0पी0टी0

डी0टी0

टी0टी0

अभ्‍युक्ति

1

2004-2005

41651

39391

8809

27097

 

2

2005-2006

31113

30879

8536

35510

 

3

2006-2007

28993

27399

7236

16526

 

4

2007-2008

15788

15548

5535

14096

माह दिसम्‍बर 2007


परिवार कल्‍याण कार्यक्रम

क्रमांक

वर्ष

पुरूष नसबन्‍दी

महिला नसबन्‍दी

कापर टी

एम0टी0पी0

ओरल पिल्‍स

निरोध

अभ्‍युक्ति

1

2004-2005

65

2070

4714

2310

41627

45327

 

2

2005-2006

4

1668

4388

2095

28377

287708

 

3

2006-2007

8

1424

3627

1928

24929

276379

 

4

2007-2008

4

829

2494

1312

22261

206400

माह दिसम्‍बर 2007


राजस्‍व प्राप्तियॉं                                                                                                                        (धनराशि लाख रूपये में)

राजस्‍व प्राप्तियों के मद

वास्‍तविक आंकड़े 2006-2007

आय का अनुमान 2007-2008

पुनरीक्षित अनुमान 2007-2008  

आय का अनुमान 2008-2009

1

2

3

4

5

0210-चिकित्‍सा और लोक स्‍वास्‍थ्‍य

01-शहरी स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें
101-कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना से प्राप्तियॉं
01-राज्‍य बीमा निगम से व्‍यय की प्रतिपूर्ति हेतु प्राप्तियॉं

1947.70

4775.42

4775.82

4775.22

02-परिवार कल्‍याण परियोजना व्‍यय की पूर्ति हेतु राज्‍य बीमा निगम और इण्‍टरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन से अग्रिम

0.00

0.00

0.00

0.00

800-अन्‍य व्‍यय

03-क0रा0बी0न्‍यायालय व्‍यय की प्रतिपूर्ति

2.28

2.76

2.36

2.96

योग

1949.98

4778.18

4778.18

4778.18


योजना में स्‍वीकृत व कार्यरत पदों का विवरण

पद

स्‍वीकृत

कार्यरत

रिक्‍त

राजपत्रित

516

418

98

अराजपत्रित

2654

2292

392

योग

3170

2710

460


कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना , श्रम चिकित्‍सा सेवायें, उत्‍तर प्रदेश 
निदेशालय स्‍तर पर संगठन
क्षेत्रीय स्‍तर पर 
इस योजना के लिए प्रदेश को आठ क्षेत्रों में विभक्‍त किया गया है। प्रत्‍येक क्षेत्र में एक - एक मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी कार्यरत हैं, जिनके नियंत्रण में क्षेत्र से सम्‍बन्धित विभिन्‍न चिकित्‍सालय/औषधालय संचालित हैं। 
इस योजना के अन्‍तर्गत प्रदेश में 15 चिकित्‍सालय स्‍थापित हैं। 100 बेड से अधिक के 03 चिकित्‍सालयों में मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक तथा 100 बेड एवं इससे कम के 12 चिकित्‍सालयों में चिकित्‍सा अधीक्षक कार्यरत हैं। 

No comments:

Post a Comment

Sanction2425

वित्‍तीय वर्ष 2024-25 प्राविधान / स्‍वीकृति       शासन के पत्र संख्‍या:3/2024/686/001-36600200112023 , दिनांक 12.04.2023 द्वारा वित्‍तीय वर्...